3rd May | News at Night By Sachin | On YouTube


भारतीय सशस्‍त्र सेनाओं ने पूरे देश में कोरोना योद्धाओं के प्रति एकता प्रदर्शित करने के लिए पुष्‍पवर्षा की, बैंड प्रस्‍तुति दी और फ्लाईपास्‍ट किया।

केन्‍द्रीय प्रशासनिक अधिकरण ने कोविड-19 के मद्देनजर ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन में मुकदमों की सुनवाई के लिए नये दिशा-निर्देश जारी किए।

उत्‍तर प्रदेश में प्रवासी मजदूरों को लेकर विशेष रेलगाडी आज सुबह राजधानी लखनऊ पहुंची।

मध्‍य प्रदेश सरकार ने किसानों को उनकी फसल का अधिकतम मूल्‍य दिलाने के लिए मंडी अधिनियम में अनेक संशोधनों की घोषणा की।

आज विश्‍व प्रेस स्‍वतंत्रता दिवस है।

****
समाचार विस्तार से..
भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना ने आज कोरोना योद्धाओं के प्रति देश की एकता प्रदर्शित करने के लिए देशभर में अनेक गति‍विधियां आयोजित की । देश के कई अस्पतालों पर पुष्प वर्षा करते हुए करते देखा गया ।
प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि तीनों सशस्‍त्र सेनायें कोरोना योद्धाओं के प्रति  आभार व्‍यक्‍त करने के लिए कई गति‍विधियां आयोजित करेंगी।


---------

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा है कि मुश्किल घड़ी में सशस्‍त्र बलों ने हमेशा भरपूर सहयोग किया है और कोरोना योद्धाओं के साथ एकजुटता का उनका प्रदर्शन भी बेहद महत्‍वपूर्ण है।


गृहमंत्री अमित शाह ने इसके लिए प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष जनरल बिपिन रावत और तीनों सेना प्रमुखों को शुभकामनाएं दी हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल एक महत्‍वपूर्ण बैठक में वित्‍तीय क्षेत्र और आर्थिक वृद्धि को बढावा देने के उपायों पर विचार-विमर्श किया। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन और अन्‍य अधिकारियों के साथ बैठक में श्री मोदी ने सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम मंत्रालय और किसानों को सहयोग देने के उपायों तथा नकदी और ऋण प्रवाह बढाने की रणनीति पर चर्चा की।


श्रमिकों और आम लोगों के हित के लिए प्रधानमंत्री ने व्‍यवसायों को सहयोग देकर रोजगार के अवसर बढाने पर बल दिया। श्री मोदी ने कम्‍पनी प्रशासन, ऋण बाजार और बुनियादी क्षेत्रों में महत्‍वपूर्ण सुधारों को मजबूत करने की आवश्‍यकता बताई।


केंद्रीय प्रशासिनक न्‍यायधिकरण-कैट ने ग्रीन, ओरेंज और रेड जोन में मामलों की सुनवाई के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार ग्रीन जोन में स्थित न्‍यायालयों की पीठ गृहमंत्रालय के निर्देशों के अनुरूप सुरक्षित दूरी बनाये रखने, एक-दूसरे के सीधे संपर्क में आने से बचने और साफ-सफाई के नियमों का पालन करते हुए काम करेंगी। कैट ने कहा है कि संबंधित क्षेत्रों में न्‍यायालय के कामकाज का तरीका संबंधित पीठ द्वारा बार ऐसोसिएशन के अध्‍यक्ष के साथ परामर्श के बाद तय किया जाएगा।


लॉकडाउन क्षेत्रों में रेड और ओरेंज जोन में स्थित न्‍यायालय की पीठों में त्‍वरित सुनवाई वाले मामले ईमेल के जरिए संबंधित पीठ के रजिस्‍ट्रार से सम्‍पर्क करके दायर किए जा सकेंगे।


रेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि प्रवासी मजदूरों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य फंसे हुए लोगों को लाने के लिए कुछ विशेष रेलगाडियां राज्य सरकारों के अनुरोध पर चलाई जा रही हैं।


मंत्रालय ने कहा है कि सभी यात्री ट्रेन सेवाएं निलंबित रहेंगी और रेलवे केवल उन्हीं यात्रियों को स्वीकार कर रहा है जिनके लिए राज्य सरकारों ने सूची उपलब्ध कराई है। किसी अन्य यात्री या व्यक्ति को यात्रा के लिए रेलवे स्टेशन आने की अनुमति नहीं है, और न ही किसी स्टेशन पर टिकट बेचे जा रहे हैं।


राजस्‍थान के कोटा से एक हजार चार सौ नब्‍बे छात्रों को लेकर कल एक विशेष रेलगाड़ी रांची पहुंची।


छत्‍तीसगढ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्णबंदी के कारण विभिन्‍न राज्‍यों में फंसे कामगारों को उनके गन्‍तव्‍य तक पहुंचाने के लिए रेलगाड़ी चलाने के केन्‍द्र सरकार के फैसले का स्‍वागत किया है।


लाइफलाइन उडान योजना के तहत 422 उडानों से देश में 790 टन आवश्‍यक चिकित्‍सा सामग्री की आपूर्ति की गई है। ये उडानें एयर इंडिया, एलायंस एयर, भारतीय वायु सेना और निजी विमान कंपनियों के तहत संचालित की गई हैं। इनमें से एयर इंडिया और एयर एलायंस ने 244 उडानों का संचालन किया है। 

---------

देश में कोविड-19 की पुष्टि वाले मामलों की संख्‍या बढ़कर 39 हजार 980 हो गई हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार कुल मामलों में से 10 हजार 632 रोगियों को उपचार के बाद अस्‍पतालों से छुट्टी दे दी गई हैं। इस महामारी से अब तक एक हजार 301 व्‍यक्तियों की मृत्‍यु हो चुकी हैं। इस समय देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 28 हजार 46 रोगियों का इलाज हो रहा हैं।


---------

दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे के दौरान के 384 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। दिल्‍ली में कुल संक्रमित लोगों की संख्‍या चार हजार 122 हो गई है।


दिल्‍ली सरकार के अनुसार एक हजार 256 लोग उपचार के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके हैं जबकि 64 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है।

कोविड-19 महामारी के कारण लगाये गये लॉकडाउन के बीच लाखों लोग पिछले एक हफ्ते से सोशल मीडिया पर पटना चिडि़याघर का वर्चुअल दौरा कर रहे हैं। इस चिडि़याघर में करीब आठ सौ पशु-पक्षी हैं।


वन्‍य जीवों में रूचि रखने वाले कई लोगों ने यू-ट्यूब चैनल और फेसबुक पर संजय गांधी जैविक उद्यान के अपने वर्चुअल दौरे को साझा किया है। बिहार के वन विभाग ने लॉकडाउन के दौरान लोगों और विशेष रूप से बच्‍चों के मनोरंजन के लिए एक हफ्ते पहले यह पहल की थी



Previous Post
Next Post

1 comment:

  1. Casino Finder (Google Play) Reviews & Demos - Go
    Check Casino Finder gri-go.com (Google Play). A casino-roll.com look at some of the https://jancasino.com/review/merit-casino/ best gambling sites septcasino.com in the world. They offer a full game library,

    ReplyDelete