साल भर पहले जब कोरोना महामारी के प्रकोप से बचने के लिए लॉकडाउन लगाया गया था यह उस मानव त्रासदी की शुरुआत भर थी जो भारतीय इतिहास की सबसे भयावह त्रासदी की शक्ल अख़्तियार करने जा रही थी। लॉकडाउन में घर वापसी के दौरान भूख - प्यास से तड़पते हजारों मजदूरों और उनके हौसलों ने दम तोड़ दिया। महामारी और त्रासदी इतिहास के लिए एक घटना मात्र होती है जबकि साहित्य व कला के माध्यम से इन घटनाओं की पीड़ा को अभिव्यक्ति मिलती है।
इस महामारी के दौरान प्रवासी मजदूरों के दर्द को लेखक, कवि, पत्रकारों ने अपने - अपने दृष्टिकोण से प्रस्तुत किया । रंगमंच के माध्यम से इसे जीवंत करने का कार्य किया है बलिया के मशहूर रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी ने, उन्होंने “सुगना” नाटक के माध्यम से ना सिर्फ इसे शब्द दिया बल्कि अपने अभिनय के माध्यम से प्रवासन की इस पीड़ा को जीवंत कर दिया ।
अगर हम बात करें सुगना के कथानक की तो देश भर में लॉकडाउन के बाद एक मजदूर के घर वापसी की कहानी है जो अपने आठ साल के मासूम बच्चे के साथ बम्बई से बलिया के लिए पैदल ही निकल पड़ता है, बीच रास्ते में उसे तमाम दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है, रास्ते में मिलने वाले पुलिस उसका रास्ता रोकते हैं आगे जाने के लिए पैसे मांगते हैं। बेबस, लाचार, बेचारा मजदूर सड़क मार्ग को छोड़ रेल की पटरियों और खेत की मेड़ों से अपने अंतहीन रास्ते को नापने के लिए चुनता है। पैर के फफोले उसके हौसले को तोड़ नहीं पाते लेकिन आखिर कब तक ऐसा होना वाला था।
भूख प्यास लगने पर उसे गांव वालों से मदद भी नहीं मिलती अंत मे उसका बच्चा भूख - प्यास और थकान से रास्ते में ही दम तोड़ देता है और वह बिलखकर रो उठता है। वह सोचता है कि सुगना की महतारी को क्या जवाब देगा?
आशीष की प्रस्तुति के दौरान एकल नाट्य कला का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिलता है। आशीष जिस तरह सभी पात्रों का अभिनय स्वयं करते हुए मंच पर किरदारों को जी रहे थे उससे उनके अंदर की जिजीविषा और जीवटता अभिव्यक्त होती है। सुगना नाटक न सिर्फ लोक के तंत्र पर प्रश्न उठाता है बल्कि संकटकाल में आमजन की संवेदनहीनता पर भी चोट करता है ।
- सचिन समर
Lucky Nugget Casino: Now Open in New Jersey
ReplyDeleteLucky Nugget is a brand-new hotel 화성 출장샵 and 군산 출장샵 casino 부천 출장안마 located just 25 minutes from the Las Vegas Strip, near 경상남도 출장샵 the French 도레미시디 출장샵 Quarter and the Marina District. The casino is
Titanium Nitride Coatings & Finishing Tools - Titanium-Arts
ReplyDeleteTITIAN how strong is titanium CITRIC DEALES - titanium ring TITIAN CITRIC DEALES. titanium headers Stainless steel titanium drill bits construction. titanium nitride coating service near me Teton is the leading carbon-free finished stainless steel coatings.
No special wager is necessary and the payouts 메리트카지노 shall be designated on the required pay desk. A Super Bonus can also be|can be} awarded to gamers when the primary three playing cards are suited 7's and the supplier's up card is any 7. The Super is void if the gamers double down or cut up. Regardless of the supplier's face-up card, gamers are given alternatives to improve their hand by taking extra playing cards. This recognized as} "hitting," and gamers signal this by making a scratching motion with their playing cards on the desk. A participant may take as many hits as desired as long as|so long as} the entire rely of the hand does not equal or exceed 21.
ReplyDelete