भाषा जोड़ने का काम करती है तोड़ने का नहीं : श्री चमू कृष्ण शास्त्री

भारत की वर्तमान भाषाई चुनौतियाँ एवं समाधान’ विषय पर बोले शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के भारतीय भाषा समिति के अध्यक्ष श्री चमू कृष्ण शास्त्री 

भारतीय जन संचार संस्थान, नई दिल्ली में आयोजित हुआ विशेष संवाद कार्यक्रम

नई दिल्ली, 15 मार्च। भारतीय जन संचार संस्थान में विशेष संवाद सत्र को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के भारतीय भाषा समिति के अध्यक्ष श्री चमू कृष्ण शास्त्री ने कहा

"भाषा लोगों के मन को जोड़ती है, उनके हृदय को जोड़ती है। यह हमें करीब लाती है। इससे व्‍यक्ति का विकास होता है, समाज का विकास होता है, राष्‍ट्र का विकास होता है।" 

इस अवसर पर आईआईएमसी के महानिदेशक संजय द्विवेदी, डीन (अकादमिक) प्रो. गोविंद सिंह एवं डीन (छात्र कल्याण) प्रो. प्रमोद कुमार सहित आईआईएमसी के सभी केंद्रों के संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।



#SachinSamarndtv #SachinSamar #SachinSamarIIMC #SachinSamarBHU #SamarSamarNDTV
Previous Post
Next Post

0 comments: