Saturday, December 17, 2022

नई दिल्ली। विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग की छमाही पत्रिका दी बेटन हुई लांच

 


नई दिल्ली, 17 दिसम्बर।
भारतीय जनसंचार संस्थान के विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आज दी बेटन पत्रिका का छमाही अंक लांच किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने इस अवसर पर कहा कि रचनात्मकता ऐसी होनी चाहिए जो पाठक को कंटेंट पढ़ने पर मजबूर कर दे। उन्होंने पत्रिका के ले आउट और डिजाइन की तारीफ की। मौके पर बेटन की संस्थापक प्रो. अनुभूति यादव विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग की पाठ्यक्रम निदेशिका डॉ. मीता उज्जैन, टीचिंग एसोसिटेस् निशा, सरिमा और छात्र उपस्थित रहे। 




Previous Post
Next Post

0 comments: