"सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव से बचें युवा"
भारतीय जन संचार संस्थान में आयोजित हुआ शुक्रवार संवाद कार्यक्रम
नई दिल्ली, 13 जनवरी। "भारत के पास इतनी काबिलियत है कि वह दुनिया का नेतृत्व कर सकता है" उक्त बातें रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कोझीकोड के सचिव और प्रबुद्ध भारत के पूर्व सम्पादक स्वामी नरसिम्हानंद ने शुक्रवार संवाद के दौरान कही। इस अवसर पर आईआईएमसी के महानिदेशक संजय द्विवेदी, डीन (अकादमिक) प्रो. गोविंद सिंह एवं डीन (छात्र कल्याण) प्रो. प्रमोद कुमार सहित आईआईएमसी के सभी केंद्रों के संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
सोशल मीडिया का जिक्र करते हुए स्वामी असीमानंद ने कहा यह युवाओं में नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है युवा अपने ओपिनियन सोशल मीडिया पर फॉरवर्ड मैसेज के आधार पर बना रहे वह पुस्तक से लगातार दूर हो रहे हैं जो कि अच्छी बात नहीं है। सोशल मीडिया पावरफुल टूल है इसका सदुपयोग होना चाहिए। युवाओं में नकारात्मकता और डिप्रेशन बढ़ रही है। युवाओं को योग, ध्यान जीवन में शामिल करना चाहिए। 28-30 उम्र के ज्यादातर युवा अपने जीवन का मकसद नहीं जान पा रहे हैं। स्वामी विवेकानंद हर परिस्थिति में सकारात्मक रहते थे। उन्होंने एआई का जिक्र करते हुए कहां के हैं एआई इंसानों की जगह नहीं ले सकता क्योंकि उसके अंदर संवेदना और भाव नहीं हो सकती।
कार्यक्रम का संचालन जम्मू कैंपस के क्षेत्रीय निर्देशक प्रोफेसर राकेश गोस्वामी ने किया।
वीडियो यहाँ देखें..
0 comments: