बिना कुछ बोले होता है अस्सी प्रतिशत संचार : डॉ. इंदुशेखर तत्पुरुष

"संत रैदास का संचार शास्त्र एक गूढ़ प्रश्न है"

"बिना कुछ बोले होता है अस्सी प्रतिशत संचार"

भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली में आयोजित "शुक्रवार संवाद" में बोले प्रख्यात कवि एवं संपादक डॉ. इंदुशेखर तत्पुरुष

नई दिल्ली, 3 फरवरी । भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली में आयोजित शुक्रवार संवाद के दौरान प्रख्यात कवि एवं संपादक डॉ. इंदुशेखर तत्पुरुष ने कहा "संत रैदास का संचार शास्त्र एक गूढ़ प्रश्न है। इसे समझने के लिए संचार की मूल अवधारणा को समझना होगा। मुख्यतः संचार ज्ञान और सूचनाओं पर आधारित होता है। जिसका उददेश्य ट्रांस्फॉर्मेशन होता है। मनोवैज्ञानिकों के अनुसार अस्सी प्रतिशत संचार अशाब्दिक होता है। उन्होंने आगे कहा आध्यात्मिक संचार, संचार का एक ऐसा ही रूप है जिसमें 'ट्रांस्फॉर्मेशन' से भी आगे जाकर 'जेनरेशन' पर जोर दिया जाता है। संत रविदास का संचार भी रूपांतरण और सृजन दोनों के विचार को साकार करता है।" कार्यक्रम में आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी, अपर महानिदेशक श्री आशीष गोयल, डीन (अकादमिक) प्रो. गोविंद सिंह एवं डीन (छात्र कल्याण) प्रो. प्रमोद कुमार सहित आईआईएमसी के सभी केंद्रों के संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। 


 वीडियो यहाँ देखें। 

YouTube Video Link

Source : IIMC Social Media


Tags :

#santraidas I #santravidas I #ravidasjayanti I #FridayDialogue I #शुक्रवार_संवाद | #iimc_शुक्रवार_संवाद 

#SachinSamarndtv #SachinSamar #SachinSamarIIMC #SachinSamarBHU #SamarSamarNDTV

Previous Post
Next Post

0 comments: